Top 10 Money Earing Apps Without Investment

क्या आप भी मेरी तरह घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है, वैसे तो आप अगर youtube पर या कही भी सर्च करो तो आपको वहा पर बहुत से तरीके मिल जायेंगे लेकिन क्या उनसे सच में पैसे कमा सकते है तो उत्तर है 90% नहीं कमा सकते | लेकिन मै आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ की कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मदद से पैसे कमा सकते है|

अब मै आपको यह भी बता दूँ की आप अगर हमारी बताई हुई बातो से काम करते है तो आपको बहुत मोती कमाई होने वाली है यह हम आपको बताएँगे की कैसे आप घर बैठे महीने के 50000 से भी ज्यादा कमा सकते है | अब हम बिना किसी समय की बर्बादी के पोस्ट की शुरुआत करते है |

Top 10 Money Earning App Without Investment

NumberApps
1IND MONEY
2UPSTOX
3MEESHO
4GROMO
512% CLUB
6SHOPSY
7ICICI DIRECT
8LETY SHOPS
9TURTLEMINT PRO
10MOBIQWIK

IND Money से पैसे कमाए :-

Ind Money क्या है – IND Money एक ऑनलाइन एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने सभी तरह के फाइनेंसियल को ट्रैक कर सकते हो, सिंपल भाषा में आपको बताऊ तो आपने अपने पैसे कहा कहा इन्वेस्ट किये है जैसे की इंडियन स्टॉक मार्किट, क्रिप्टोकरंसी, म्यूच्यूअल फण्ड, FD, PPF, रियल स्टेट, बांड्स जैसी सभी फाइनेंसियल एक्टिविटी को आप एक ही जगह पर ट्रैक कर सकते हो जिससे आपको पता चलेगा की आपने अपने पैसो को कहा कहा इन्वेस्ट किया है और उसका रिटर्न कितना आ रहा है|

Download

IND Money से पैसे कमाने के तरीके – IND Money से आप 2 तरीको से पैसे कमा सकते हो पहला है की आप लिंक से IND Money को डाउनलोड कर लो जिससे डाउनलोड करते ही आपको 750 रुपये का amazon का शेयर मिल जायेगा जिसे आप 15 दिन के बाद में बेच सकते हो, अब डाउनलोड करने के बाद में आपको रिवॉर्ड वाले पेज पर एक आप्शन दिखाई देगा Refer का उसके ऊपर क्लिक करने से आपको आपका एक उनिक लिंक मिलेगा जिसे आप अपने फ्रंड या फॅमिली में सबको शेयर कर दो और account बनाने के लिए कहे जब वो अपना account बना ले तो आपको प्रति अकाउंट बनाने पर 750 रुपये मिलेंगे अब मान लीजिये की आप महीने में 100 लोगो के भी account बना लेते है तो यहाँ से आपको 75000 रुपये एक महीने में मिल जायेंगे |

अब दूसरा तरीका यह है IND Money से पैसे कमाने का की आप जब आपका account बना ले तो आप अ IND Money एप्लीकेशन की मदद से अमेरिका के स्टॉक मार्किट में भी इन्वेस्ट कर सकते है अमेरिका के स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने के दो फायदे है सबसे पहला तो आपको अमेरिका की कंपनी के शेयर मिल जायेंगे और उनकी ग्रोथ तो सबको पता ही की कैसे amazon tesla ने कुछ ही समय में इन्वेस्टर को मालामाल कर दिया है और दूसरा फायदा यह है की आप उस में पैसे लगाने से आपके रुपये तो डॉलर में कन्वर्ट हो जायेंगे और जब भी आप पैसे निकालेंगे तो उस समय के डॉलर के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे याही की इन्वेटमेंट के दो फायदे|

Upstox से पैसे कैसे कमाए :-

Upstox क्या है – Upstox आज के समय में भारत की सबसे बड़ी demat कंपनी है याही की आप upstox की एप्लीकेशन और वेबसाइट की मदद से भारत के शेयर मार्किट में शेयर को खरीद बेच और ट्रेडिंग भी कर सकते है, इसी के साथ आप Upstox की मदद से IPO में और म्यूच्यूअल फण्ड में भी इन्वेस्ट कर सकते है| Upstox आज के समय में भारत की सबसे बड़ी brokrage कंपनी बन चुकी है आज इनके पास 1 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक बन चुके है और इनकी संख्या निरंतर बढती जा रही है |

Download

Upstox से पैसे कैसे कमाए :- upstox के बारे में तो आपने जान लिया की यह क्या है लेकिन अब जान लेते है की आखिर इससे पैसे कैसे कमाए क्युकी इस पेज पर आप आये हो पैसे कमाने के लिए, तो भाइयो Upstox में पैसे कमाने के 2 तरीके है पहला है बिना इन्वेस्टमेंट और दूसरा है इन्वेस्टमेंट करके हम पहले तरीके के बारे में बात करते है की पहला तरीका है बिना इन्वेस्टमेंट के तो जब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Upstox को डाउनलोड करते है तो आपको यहाँ एक आप्शन दिखाई देता है Refer And Earn का, तो आपको उसे ओपन करना है और उससे आपको आपकी एक लिंक मिलेगी जिसे आप अपने सोशल मीडिया और दोस्तों को शेयर करना है आपको प्रति शेयर के 700 रुपये मिलेंगे अब मान लीजिये की आपने 100 लोगो को रेफेर किया तो आपको 70000 रुपये की कमाई हो जाएगी |

अब बात करते है दुसरे तरीके की तो यहाँ आप Upstox पर अपने पैसे को भारतीय शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करके भारत के ग्रोथ में अपना योगदान दे सकते है| अब मान लीजिये आपने xy कंपनी के 5000 शेयर 100 रुपये की कीमत पर ख़रीदे और अ[उसको होल्ड किया 2 साल 5 साल के बाद उस कंपनी की ग्रोथ हुई जिससे xy कंपनी के शेयर की कीमत 250 से ज्यादा हुई तो आपके पैसे यहाँ से 2.5 गुना हो गए | ( हम आपको किसी भी तरह के स्टॉक में बिना रिसर्च और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह के बिना इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं देते है ) आपको भारत के शेयर मार्किट में लगभग 5000 से ज्यादा कंपनिया मिल जाएगी आपको जिस कंपनी पर ट्रस्ट हो उसमे इन्वेस्ट कर सकते है |

Meesho से पैसे कैसे कमाए :-

Meesho क्या है :- आपने Flipkart, Amazon, Myntra जैसी ऑनलाइन सेल्लिंग कंपनी से तो बहुत सामान ख़रीदा होगा लेकिन आज के समय में भारत के ऑनलाइन मार्किट में धूम मचाने वाली कंपनी है Meesho, आज के समय में मीशो पर जो भी सामान खरीदता है और बेचता है उनकी लिस्ट दिनों दिन बढती जा रही है यहाँ पर आपको हर तरह के घरेलु सामान, इलेक्ट्रॉनिक के सामान, कपडे और बहुत से product सस्ते दामो पर मिल जाते है अब दूसरी कंपनी में और इसमें क्या फर्क है तो इसमें आपको कोई भी सामान सीधा मैन्युफैक्चरर से मिल जाता है और ये सेलर से कोई कमीशन भी नहीं लेते जिससे आपको सामान सस्ते दामो पर उपलब्ध करा सकते है |

Download

Meesho से पैसे कैसे कमाए :- मीशो आप Download बटन पर क्लिक करके सबसे पहले डाउनलोड कर लीजिये उसके बाद में आपका मोबाइल नंबर दर्ज करके आपका खाता बना लीजिये, अब मीशो से पैसे कमाने के बारे में बात करते है तो मीशो से आज 2 तरीके से बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है |

पहला तरीका है की आप meesho पर अकाउंट बनने के बाद में प्रोफाइल वाले पेज पर जाए उसके बाद में आपको एक आप्शन दिखाई देगा Refer And Earn उसके ऊपर क्लिक करने के बाद में आपको आपकी एक रेफेरल लिंक मिलेगी जिससे आप जब अपने दोस्तों परिवार के सदस्यों के साथ में शेयर करेंगे तो उनकी खरीदी के बाद में आपको 350 रुपये मिलेंगे अब आप 1 महीने में 100 लोगो को शेयर करते है तो आपको यहाँ से 35000 रुपये से ज्यादा की कमाई हो जाएगी |

अब बात करते है दुसरे तरीके की तो जब आप मीशो पर अपना अकाउंट बनाते है तो उसके बाद में आप यहाँ से किसी भी product को resell करके पैसे कमा सकते है तो यह आपको करना कैसे है की जब आप मीशो की एप्लीकेशन को ओपन कर देते है तो आप को जिस product को resell करना है उसे अपने कार्ट में ऐड कर लीजिये उसके बाद में आपको अपने costomer का एड्रेस डालना है और फिर जब आप यह कर लेते अहि तो प्रोसीड करना है और आपका जो भी मार्जिन रखना है उसे जोड़ लेना है और कैश ऑन डिलीवरी कर देनी है जब पार्सल costomer के एड्रेस कर पहुच जायेगा तो आपका मार्जिन जो आपने जोड़ा था आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जायेगा |

Gromo से पैसे कैसे कमाए :-

Gromo App क्या है :- Growo एक फाइनेंसियल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप आप बहुत से फाइनेंसियल product को सेल कर सकते है यहाँ आपको Demat अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, सेविंग अकाउंट, लोन जैसी बहुत से फाइनेंसियल प्रोडक्ट को सेल कर सकते है | आप जब भी अपने किसी दोस्त या फिर परिवार के सदस्य को इसकी लिंक शेयर करके फाइनेंसियल product को रेफेर करते है तो यहाँ से आपको कमीशन मिल जाता है |

Download

Gromo से पैसे कैसे कमाए :- Gromo से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपका Gromo पर अकाउंट होना चाहिए, Gromo पर अकाउंट बनाने के लिए आप Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर दीजिए, जब आप Gromo को डाउनलोड करते है तो आपको आपका नंबर डालके लोग इन कर लेना है | जब आप ओपन कर ले Gromo एप्लीकेशन तो आपके सामने बहुत से फाइनेंसियल product दिखेंगे जैसे की demat, क्रेडिट कार्ड, बैंक account, लोन जैसे मल्टीप्ल product को सेल करके आप यहाँ से पैसे कमा सकते है|

अब मान लीजिये आपने किसी एक product को सेलेक्ट किया जी की जुपिटर का बैंक account फिर उसकी लिंक को अपने दोस्तों के साथ में शेयर किया और उन्होंने अपना account ओपन किया तो आपको यहाँ से प्रति अकाउंट 600 रुपये मिलेंगे और इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के साथ में शेयर करने पर आपको प्रति शेयर 100 रुपये मिलेंगे | तो इस तरीके से आप Gromo के product को अपने कांटेक्ट में रेफेर करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो

12% Club से पैसे कैसे कमाए

12% Club क्या है :- दोस्तों आपने Bharatpe के बारे में तो सुना होगा जो की एक google pay और phonepe की ही तरह एक एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप QR को स्कैन करके पैसे ले सकते हो, Bharatpe का ही एक प्रोडक्ट है 12% Club जिसमे आप पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो लोन ले सकते हो, लेकिन इससे आप पैसे कैसे कमा सकते है इसके बारे में बात करते है |

Download

12% Club से पैसे कमाने के तरीके :- 12% Club से आप वैसे तो 2 तरीको से पैसे कमा सकते है जिसके बारे में हम बात करेंगे जिसमे सबसे पहला तरीका है की बिना इन्वेस्टमेंट के आप 12% Club से पैसा कैसे कमाए, तो इसके लिए आप डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करके 12% Club को डाउनलोड कर लीजिये उसके बाद में आप जब 12% Club को ओपन करेंगे तो आपको पप्रोफाइल वाले पेज पर एक आप्शन दिखाई देगा Refer And Earn जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों, परिवार और किसी भी सोशल मीडिया पर 12% Club को शेयर करके पैसे कमा सकते है|

अब Refer कैसे करना है तो सबसे पहले आपको अपनी यूनिक लिंक को कॉपी कर लेना है या फिर शेयर बटन से whatsapp पर जाकर शेयर करना है और जब कोई आपकी दी गयी लिंक से अकाउंट बनाएगा तो आपको यहाँ से जितना सामने वाला PERSON इनस्टॉल करके ब्याज प्राप्त करेगा उसका 10% कमीशन के रूप में आपको मिल जायेगा जैसे की मान लीजिये आपने राम को शेयर किया और उन्होंने 1 लाख रुपये इसमें इन्वेस्ट किये जिसका उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 12% का ब्याज मिलता है, तो एक साल में उनका टोटल ब्याज हुआ 12000 रुपये तो इसका 10% यानी की 1200 रुपये आपको मिल जायेगा |ऐसे ही आप कितने भी रेफेर करके पैसे कमा सकते हो |

अब दूसरा तरीका है की इन्वेस्ट करके पैसे कमाना तो समझ लीजिये आपके बैंक account में 1,00,000 रुपये जमा है जिसपे आपको सालाना 2% का ब्याज मिलता है यानी की 1 साल का 2000 रुपये मिला लेकिन वाही 1 लाख रुपये आप 12% Club में इन्वेस्ट करते है तो यहाँ आपको फ्लैट 12% मिल जाता है यानी की 1 लाख पर साल के 12000, सबसे अच्छी बात यह है की 12% Club आपको प्रति दिन के हिसाब से ब्याज देता है तो आप जब चाहो आपके पैसे निकल सकते हो |

Shopsy से पैसे कैसे कमाए

Shopsy क्या है :- दोस्तों आपने फ्लिप्कार्ट के बारे में तो सुना है और आपने बहुत सारी शौपिंग भी फ्लिप्कार्ट से करी होगी तो दोस्तों Shopsy भी फ्लिप्कार्ट का ही एक प्रोडक्ट है जिसके माध्यम से आप फ्लिप्कार्ट के सभी प्रोडक्ट को खरीद सकते हो उन्हें resell भी कर सकते हो जिससे आप पैसे कमा सको, दोस्तों इससे भी एअर्निंग करने के 2 तरीके है दोनों बिना इन्वेस्टमेंट के है |

Download

Shopsy से पैसे कमाने के तरीके :- Shopsy Flipkart से पैसे कमाने के 2 तरीके है वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के, सबसे पहला तरीका shopsy में Refer And Earn का जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और सोशल मीडिया पर शेयर करके आप उन्हें डाउनलोड करने के लिए बोले जिसका पहले अकाउंट है फ्लिप्कार्ट पर वो भी shopsy में अकाउंट बना सकते है और आप उससे प्रति रेफेर 150 रुपये कमा सकते है अगर आप इससे महीने में100 लोगो को भी शेयर करते है तो आप यहाँ से आराम से महीने के 15000 रुपये से ज्यादा कमा सकते है |

अब दूसरा तरीका है shopsy से पैसे कमाने का तो आप किसी भी प्रोडक्ट को रीसेल करके पैसा कमा सकते है अब आपको यह करना कैसे है तो आपको फ्लिप्कार्ट के बहुत से प्रोडक्ट मिल जाते है जिसमे से एक product को आपको सेलेक्ट कर लेना है मान लीजिये आपने एक पंखे को सेलेक्ट किया जिसकी कीमत 2500 रुपये है और वह मार्किट में आपको 3200 रुपये में मिलता है तो आप क्या कर सकते है की आप अपने किसी रिलेटिव को वो वाला product दिखा सकते है और किसी को लेना है तो आप क्या कर सकते है उन्हें 3000 रुपये बता दीजिए और उसके बाद में आप उस पंखे को अपने कार्ट में ऐड कर लीजिये फिर अपना मार्जिन 500 रुपये ऐड करके फिर उनके एड्रेस पर भेज दीजिए | इस तरह से आप प्रत्येक रीसेल प्रोडक्ट पर कमीशन प्राप्त कर सकते है |

ICICI Direct से पैसे कैसे कमाए

ICICI Direct क्या है :- दोस्तों आप किसी भी तरह से इन्वेस्टमेंट करने में तो यकीन रखते होंगे और आप भारतीय शेयर मार्किट में भी इंटरेस्ट लेते होंगे या इन्वेस्ट करते होंगे, ICICI Direct भी एक Brokrage Demat कंपनी है जहा से आप भारत के किसी भी लिस्टेड कंपनी के शेयर को खरीद बेच कर सकते है और आप ट्रेडिंग भी कर सकते है | ICICI Direct दोस्तों ICICI बैंक का ही एक उत्पाद है जिसकी मदद से आप इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग दोनों कर सकते है |

Download

ICICI Direct से पैसे कैसे कमा सकते है :- ICICI Direct से दोस्तों आप इन्वेस्टमेंट और बिना इन्वेस्टमेंट दोनों तरीको से पैसे कमा सकते है | ICICI Direct आज के समय में सबसे ज्यादा Refer अमाउंट दे रही है इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास में एक ICICI Direct का demat खाता होना चाहिए जो की बिलकुल फ्री में खुल जाता है और इसकी मदद से आप अपने दोस्तों के demat अकाउंट खुलाकर पैसे कमा सकते हो | ICICI Direct आपको प्रति रेफेर के 500 रुपये से ज्यादा देता है और अकाउंट ओपन करना बिलकुल फ्री है तो आप समझ लीजिये की आप 1 महीने में 100 लोगो के अकाउंट को ओपन कराते है तो इससे आपको महीने के 50000 से ज्यादा की इनकम हो जाएगी |

अब दूसरा तरीका है इन्वेस्ट करके आप ICICI Direct की मदद से भारतीय शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करके भी पैसे कमा सकते हो मान लीजिये आपने ICICI Direct पर अपना अकाउंट बनाया और उसके बाद में आपने उसके फण्ड जोड़कर फिर आप किसी भी कंपनी के स्टॉक में इन्वेस्ट कर सकते है जैसे की आपने XY कंपनी में 102 रुपये में शेयर को ख़रीदा और फिर 118 रुपये में बेच दिया तो आपको प्रति शेयर 16 रुपये का प्रॉफिट मिल जायेगा |

LetyShops से पैसे कैसे कमाए

LetyShops क्या है :- आप amazon, फ्लिप्कार्ट, snapdeal, swiggy, 1mg, oneplus, myntra, ajio जैसी 2000 से ज्यादा ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट पर खरीदारी तो करते होंगे तो आप इसके लिए इस LetyShops का इस्तेमाल करके खरीददारी कर सकते है जिससे आपको प्रति खरीददारी करने से कमीशन मिलेगा और उसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है |

Download

LetyShops से पैसे कैसे कमाए :- LetyShops से पैसे कमाने के लिए पहले तो आप LetyShops पर आपका एक खाता बना लीजिए जिसे आप Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है | उसके बाद में आप जब आपका अकाउंट बन जाए तो आप यहाँ पर Refer And Earn की मदद से प्रति अकाउंट 70 रुपये कमा सकते अहि अब आप समझ लीजिये की आपने 1 महीने में 100 लोगो को रेफेर किया तो आप यहाँ से 7000 से ज्यादा बना लोंगे, अब दूसरा तरीका है की आप यहाँ पर 2000 से ज्याद ऑनलाइन सेल्लिंग कंपनिया मिल जाती है जहा से आप प्रोडक्ट की purchase पर कमीशन प्राप्त कर सकते |

जैसे की आपको myntra पर सामान खरीदना है तो आप क्या करते है की myntra पर जाकर वहा से खरीददारी कर लेते है अब आपको क्या करना है की आपको LetyShops पर जाना है और वहा myntra पर जाकर उसे ओपन करना है उसके बाद में आप वहा से खरीददारी करे जिससे आपको आपकी खरीददारी पर 5 से लेकर 25 % तक का कमीशन मिलेगा |

Turtlemint Pro से पैसे कैसे कमाए

Turtlemint Pro क्या है :- Turtlemint Pro एक इन्शुरन्स एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप किसी भी बाइक, कार, पर्सनल, कमर्शियल वेहिकल, हेल्थ, टर्म लाइफ जैसे इन्शुरन्स कर सकते है, इससे करने का फायदा यह है की यहाँ पर आपको बहुत सारी भारत की इन्शुरन्स कंपनी मिल जाती भाई जिसकी मदद से आप इन्शुरन्स कर सकते है | यहाँ आपको icici, sbi general, lic, shree ram finance, bharti axa, relinace, aditya birla health, iffco tokyo, hdfc egro, tata aia, hdfc life, kotak, star health insurance जैसी भारत की दिग्गज कंपनियों के इन्शुरन्स compare करके आप अपना इन्शुरन्स कर सकते है|

Download

Turtlemint Pro से पैसे कैसे कमाए :- Turtlemint Pro से आप इन्शुरन्स कर सकते है लेकिन आप अब इससे पैसे भी कमा सकते है Turtlemint Pro से पैसे कमाने के 2 तरीके है | पहला तरीका है की आप Download बटन पर क्लिक करके Turtlemint Pro को डाउनलोड कर दे इसके बाद में आप अपना अकाउंट बना ले जैसे ही आपका अकाउंट बन जायेगा तो आपको एक आप्शन दिखाई देगा Refer And Earn का जिसकी मदद से आप प्रति रेफेर 1500 रुपये का कमीशन प्राप्त कर सकते है | अगर आप महीने में 100 लोगो को भी शेयर करते है तो आप यहाँ से 1,50,000 रूपए तक आराम से कमा सकते है |

अब बात करते है दुसरे तरीके के बारे में तो आपको यहाँ बहुत से इन्शुरन्स दिखाई देते है जैसे की बाइक इन्शुरन्स, कार, कमर्शियल वेहिकल, हेल्थ इन्शुरन्स, टर्म लाइफ इन्शुरन्स जैसे बहुत से इन्शुरन्स अपने दोस्तों और परिवार के करके भी आप पैसे कमा सकते है, यहाँ आपको किसी भी इन्शुरन्स करने पर 15%से लेकर 35% तक का कमीशन मिल जाता है| तो इसकी मदद से भी आप अच्छा खासा पैसा बिना इन्वेस्टमेंट के कमा सकते है |

Mobikwik से पैसे कैसे कमाए

Mobikwik क्या है :- आप googlepe, phonepe, paytm जैसी एप्लीकेशन के बारे में तो आपको पता है जो सब कैसे काम करती है उन सभी एप्लीकेशन पर आप किसी को भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है किसी सेपैसे ले सकते है रिचार्ज कर सकते है और भी बहुत से काम आप इन पे कर सकते है तो ऐसे ही Mobikwik है जहा पर आप पैसे ट्रान्सफर कर सकते है और रिचार्ज कर सकते है लेकिन इसमें आपको 60000 रुपये तक का postpaid मिल जाता है जिसे आप खर्च करके 1 महीने बाद लौटा सकते है वो भी बिना किसी चार्ज के |

Download

Mobikwik से पैसे कैसे कमाए :- Mobikwik के बारे में तो आपने जान लिया की यह कैसे काम करता है और क्या है लेकिन दोस्तों आप इससे पैसे भी कमा सकते है इसके लिए अगर आपका Mobikwik पर खाता नहीं है तो Download बटन पर क्लिक करके इसमें आपका एक अकाउंट बना लीजिये, फिर आप वहा पर एक आप्शन दिखाई देगा Refer And Earn का जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को रेफेर करके प्रति रेफेर 75 रुपये तक कमा सकते है अगर आप 1 महीने में 100 लोगो को भी रेफेर करते है तो आप यहाँ से आराम से 7500 रुपये से ज्यादा कमा सकते है |

तो यह था दोस्तों आज का पोस्ट जिसकी मदद से आप घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है आज हमने जिन सभी टॉपिक पर बात की है अगर आप 10 लोगो को भी सभी शेयर कर लेते है तो आप यहाँ से 50000 से ज्यादा कमा सकते है| अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो आपके उत्तम विचार हमें कमेंट में जरुर बताये और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि उनको भी पैसे कमाने में मदद मिल सके|

आपका कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |

इन्हें भी जरुर पढ़े :-

DealShare क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *