About Us

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओम सुथार, हम आज बात करने वाले है मेरे बारे में कुछ जानकारियां

सबसे पहले तो आपने अपना कीमती समय दिया हमें और हमारी वेबसाइट को इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

दोस्तों मेरा नाम है ओम सुथार मै राजस्थान राज्य के पाली जिले का रहने वाला हूँ मै एक Self Employed हु मैंने ऑनलाइन काम करना 2016 में स्टार्ट किया था जहा से मै लोगो के लिए contant लिखना, digital marketing करना जैसे सभी तरह के ऑनलाइन काम करता हूँ मेरे साथ आज के समय में 4 लोग काम करते है जो मेरी हेल्प करने है अपने कार्य को बढ़ाने के लिए |

मैंने इस वेबसाइट www.omsuthar.com की शुरुआत क्यों की :- जैसा की आपने आगे जाना की हम सब मिलकर दूसरी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखते है तो अब हमने सोचा की क्यों ना हमारी भी एक वेबसाइट बनाई जाए जिसकी मदद से आप और हम मिलकर बहुत जरुरी कंटेंट लिखकर लोगो का ज्ञान बढ़ा सके, इस वेबसाइट www.omsuthar.com पर हम ऑनलाइन पैसे कमाने अपने फाइनेंस को बढ़ाने और अपना एक नया करियर बनाने के लिए आपके लिए कंटेंट लिखे |

हम चाहते है की आप इस वेबसाइट से जुड़े और अपना ज्ञान बढ़ाये | आपका कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद