नमस्कार
आज के समय में पैसे कमाना सबसे बढ़ी मुस्लिबत है जब हम सोचते है अपने अच्छे भविष्य के बारे में तो हमारे मन में एक ही बात आती है की कैसे हम अपने भविष्य को और अधिक बहतर बना सके और अपने सभी सपनो को अच्छे से पुरे कर सकते इसके लिए हमें जरुरत होती है महीने के एक निच्छित मूल्य की जिससे हम अपने सभी तरह के सपनो को पूरा कर सके |
बात जब आती है पैसे कमाने की तो हमारे सामने बहुत से रास्ते निकल कर आते है जैसे की अगर आपने अपने विश्वविद्यालय की पढाई पूरी कर ली है तो आप अपने क्षेत्र के अनुरूप नौकरी कर सकते है जिसमे आपका अनुभव हो या फिर आप जाना चाहते हो या आप अपने पैसे लगाकर अच्छा सा अपना व्यापर खोल सकते हो , किसी प्रतिष्ठान या फतोरी में नौकरी कर सकते हो और इन सबके अलावा हमारे पास एक चयन यह भी रहता है की अगर हम घर बैठे ही पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए हमे क्या करना चाहिए |
जब बात आये की ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने की तब भी बहुत से रास्ते है जिससे घर बैठे पैसे कमा सकते है जिसके अंतर्गत पैसो को लगाकर भी पैसे बना सकते हो और बिना किसी तरह के पैसे लगाकर भी पैसे कमा सकते हो, आज के इस पोस्ट में हम विस्तार से बात करने वाले है की आप घर बैठकर ऑनलाइन कैसे पैसे कमा सकते हो वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के |
यहाँ हम विस्तार से बात करेंगे की कैसे हम हर बैठे पैसे कमाए जिसमे हम निम्न बिन्दुओ पर बात करेंगे जिससे आपको ऑनलाइन घर बैठे बिना किसी तरह से पैसे लगाकर आप महीने के 1 लाख रुपये से ज्यादा कमा सकते है इससे पहले आप जान ले की जिस भी क्षेत्र में आप पैसे कमाना चाहते है उस क्षेत्र के बारे में और अधिक जानकारी जुटा ले | आप सिर्फ एक क्षेत्र में अपना 100% दे उसके बाद ही अपने क्काम का विस्तार करने के बारे में सोचे, तो चलिए आरम्भ करते है अपनी जानकारी की |
1 . युट्यूब से पैसे कैसे कमाए ( How To Make Money From Youtube )
युट्यूब से पैसे कैसे कमाए – युट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत से पैसे लगाने की जरुरत नहीं है यह एक ऐसा काम है जिसकी मदद से आपको प्पैसे तो मिलते है लेकिन उसी के साथ में आप यहाँ से आपका नाम भी कमा सकते है और देश विदेश में आपकी ख्याति को बढ़ा सकते है और आपके नाम को पहचान बनाकर आप उससे आजीवन अच्छा पैसा कमा सकते हों |इसकी शुरुआत कैसे करनी है इसके बारे में अगर हम बात करे तो उसके लिए आपको आपको सिर्फ 3 महत्वूर्ण उत्पादों की आवश्यता होती है प्रथम है आपका मोबाइल फ़ोन या फिर आपके पास कैमरा हो तो वो, दूसरा है ट्रायपोड जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल या फिर कैमरा को होल्ड कर सकते है और तीसरा उत्पाद है एक अच्छा सा माइक जिसकी मदद से आप आकी आवाज को रिकॉर्ड कर सकते है इन 3 उत्पादों को लेकर आप आसानी के साथ में आपकी विडियो को बना सकते है और इससे पैसे कमा सकते है |
इन 3 उत्पादों में से एक तो आपके पास अवश्य होगा जो है मोबाइल तो अब आपको सिर्फ 1000 रुपये निवेश करने है जिसमे आपको एक माइक और एक ट्रायपोड खरीदना है, जब आपका चैनल चलने लगेगा तो प्रथम 4000 घंटे का वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पुरे करने के बाद में आप यहाँ से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है, जब आपका विडियो आपके दर्शक देखेंगे तो आपको यकीन मानिये यहाँ से इतनी अधिक कमाई होगी की आप सच भी ना सकते, जो लोग भी यहा से पैसे कामं रहे है उनकी कमाई प्रति माह 1 लाख से 5 करोड़ के मध्य है बस आपको यहा पर सही तरीके से काम करना है और आपका नाम बनाना है |
2 . Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ( How To Make Money From Affiliate Marketing )
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए – जब बात आती है Affiliate Marketing की तो सबसे पहला सबके मन में सवाल आता है की ये बला है क्या हमें तो इसके बारे में कभी सुना ही नहीं तो इससे पैसे कमाने की बात तो बहुत दूर की बात है तो मै आपको एक उदाहरण के तौर पर बता दूँ जिससे आपको आसानी से समझ में आ जायेगा मान लीजिये आप जिस क्षेत्र में रहते है उस क्षेत्र में एक दुकान है कम्पूटर की और उस दुकान का मालिक आपसे कहता है की आप उसकी दुकान से जो भी कंप्यूटर या उस दुकान में जो भी सामान मिलता है वोअपने किसी दोस्त को बेचते है तो उस पर आपको वहा से कमीशन मिलेगा जैसे की आपने एक कंप्यूटर 50,000 रुपये में बिकवाया तो वो आपको यदि 5% का भी कमीशन देता है तो आपको 2500 रुपये की कमाई हो जाएगी यही काम ऑनलाइन करने पर उसे Affiliate Marketing कहते है |
अब अपने शहर में तो हमने समझ लिया की कमीशन पर पैसे मिलते है लेकिन यदि इसे हम ऑनलाइन करे तो हमें पैसे कैसे मिलेगे तो इसमें होता यह है की आज जितनी भी ऑनलाइन सेल करने वाली कंपनिया है वो सभी अपना Affiliate प्रोग्राम चलती है जिससे उनके प्रोडक्ट की सेल अच्छे से हो सके | आप ऑनलाइन Amazon, Flipkart, meesho, Myntra जैसी सभी वेबसाइट पर जाकर उने एफिलिएट पार्टनर के तौर पर जुड़ सकते हो और उसके बाद में आप अपने एक प्रोडक्ट की यूनिक लिंक बना ले फिर आपकी लिंक से जब कोई व्यक्ति खरीदी करेगा तो उसका कमीशन आपको मिलेगा |
अब बात आती है की इससे पैसे कितने मिलेंगे तो मै आपको अमेज़न के बारे में बता दूँ की उस पर पैसे कैसे मिलते है जब भी आपका अमेज़न पर एफिलिएट प्रोग्राम चालू हो जाए तो आप आपके आईडी से किसी प्रोडक्ट की लिंक बनाये और अपने दोस्तों के साथ में शेयर करे , जब आपका मित्र या कोई भी व्यक्ति उस लिंक से अपना अमेज़न खोलेगा और उसके बाद खरीदी करेगा तो आपको वहा से कमीशन मिलेगा अमेज़न पर यह कमीशन 2% से लेकर 15% तक अलाग अलग केटेगरी पर अलग अलग होता है लेकिन सबसे अच्छी बात यह है की जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करके अपना अमेज़न को ओपन करेगा उसके 24 घंटो के भीतर किसी ही प्रोडक्ट की खरीदी करेगा तो उसका कमीशन आपको मिलेगा |
आप जब इस क्षेत्र में प्रवेश करेंगे और उसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे तब आपको पता चलेगा Affiliate Marketing कितना बड़ा व्यवसाय है | यहाँ से आप महीने के कम से कम 30,000 से लेकर 80,000 तक आसानी से कमा सकते है वो भी बिना किसी तरह की इन्वेस्टमेंट करके |
3 .Freelauncher बनके पैसे कैसे कमाए ( How To Make Money From Freelauncher )
Freelauncher बनके पैसे कैसे कमाए – Freelauncher बनके पैसे कमाने है लेकिन ये Freelauncher होता क्या है और इससे पैसे कैसे कमा सकते है तो आइये जान लेते है Freelauncher है क्या, साधारण भाषा में बात करें तो आप कही नौकरी की तलाश में जाते हो और वहा आपको बोला जाता है की उन्हें सिर्फ दिन में 2 घंटे के लिए या फिर सिर्फ 1 दिन के लिए कुछ काम की जरुरत है और वो उसी के हिसाब से पैसे देंगे, तो आप वो कम कर लेते हो एक दिन का या 5 घंटे का और उसके हिसाब से आप आपके जितने पैसे बनते है उतने ले लेते हो तो इसी को Freelauncher कहते है कुछ समय के लिए दुसरो के लिए काम करना |
Freelauncher कैसे करे और इसमें हम किस किस तरह के कार्य करके पैसे कमा सकते है Freelauncher का काम करने के लिए आज के समय में बहुत सी वेबसाइट अवेलेबल है जिनकी मदद से आप घर बैठे बहुत सी कम्पनियों और ब्रांडो के लिए काम कर सकते है आज के समय में 2 कंपनिया बहुत ही ज्यादा प्रसिद्द है Freelauncher.com और Upwork.com | इन दोनों कंपनियों की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है इनमे आपको किस तरह के काम इल सकते है उनकी जानकारी ये है-
- Data Entry
- Video Editor
- Data Analyst
- Shopify Developer
- Ruby On Rails Developer
- Bookkeeper
- Content Writing
- Copywriter
- Database Administrator
- Data Scientist
- Front End Developer
- Game Developer
- Graphics Design
- ios Developer
- Java Developer
- Word press Developer
- Web Design
- Virtual Asistant
- Software Delevoper
- Mobile App Developer
- Logo Design
- SEO Expert
इन सभी क्षेत्र में से किसी भी एक क्षेत्र में आपका काम सीखकर वहा से काम करके महीने के लाखो रुपये कमा सकते है यहाँ से आपको प्रति घंटे के हिसाब से या फिर आपको दिए गए काम के हिसाब से पैसे मिलते है जैसे की आपको एक कम मिला logo Design करने का आपने वह लोगो डिजाईन किया तो आपको उसके 5 डॉलर 10 डॉलर जितने में आपने उस काम को लिया है उतना आपको भुगतान किया जाएगा इस तरह से आप दिन में कितने भी काम कर सकते है |
4 . Blog बनाके पैसे कमाएं ( How To Make Money From Blog )
Blog बनाके पैसे कमाएं – ब्लॉग बनाके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले उसके बारे में थोडी सी जानकारी होनी चाहिए की ब्लॉग क्या है उससे पैसे कैसे मिलते है, पहले बात करे की ब्लॉग क्या है तो अभी आप जिस वेबसाइट पर ये आर्टिकल पढ़ रहे है उसी को ब्लॉग कहते है आप भी ऐसे ही अपनी वेबसाइट बना सकते है | मुख्य रूप से वेबसाइट बनाने के लिए 2 प्लेटफार्म है पहला गूगल का Blogger.com और दूसरा है wordpress इन दोनों प्लेटफार्म पर आप अपनी वेबसाइट बना सकते है| blogger.com का इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री है बिना इन्वेस्टमेंट के हम blogger पर वेबसाइट बनाके पैसे कमा सकते है |
Blogger पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक अच्छा सा नाम सोच लेना है जो की आपकी वेबसाइट का नाम होगा और उससे आपके वेबसाइट को लोग सर्च कर सकते है उसके बाद में आपको वहा पर रेगुलर पोस्ट करनी है जिससे सम्बंधित आपने वेबसाइट का निर्माण किया है उसके बाद में जब आपके वेबसाइट पर 20 पोस्ट पुरे हो जाये और आपकी वेबसाइट पर तर्फ्फिक आना स्टार्ट हो जाये तो आप उस समय Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते है google Adsens से अनुमति मिलने के बाद में आपकी वेबसाइट पर गूगल से एड्स आएगी और इससे आप कमाई कर सकते है |
Google Adsense पर आप महीने के जितने चाहो उतने रुपये कमा सकते हो, जब आपकी वेबसाइट पर दर्शक आने शुरू हो जाये तो उस समय आपकी महीने की कमाई जानकर आपके होश उड़ जायेंगे सिंपल अगर आपकी वेबसाइट पर 1000 लोग रोजाना आते है तो आप यहाँ से 10000 रुपये महीने के आसन से कमा सकते है|
5 . Facebook से पैसे कैसे कमाए ( How To Make Money From Facebook )
Facebook से पैसे कैसे कमाए – Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको यहाँ पे काम करना सीखना होगा, सबसे जरुरी है यहाँ से पैसे कमाने के लिए आपको एक यूनिक टॉपिक पर काम करना होगा | Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको यहाँ पर एक पेज बनना होगा जिसपर आप आपका कंटेंट पोस्ट कर सके, सबसे जरुरी बात यह है की Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको एक पेज चाहिए और उस पर कम से कम 10,000 follower की जरुरत पढ़ती है और उसी के साथ में पिछले 60 दिनों में 1,80,000 मिनट का वाच टाइम आपके कंटेंट पर होना जरुरी है |
जब इन सभी तरह की शर्तो को पूरी कर देते है तो उसके बाद में आपको Facebook Monetization के लिए आप Eligible हो जाते है उसके बाद में आप अपने पेज पर facebook ads की मदद से पैसे कमा सकते हो इसमें आपको विडियो बनाकर पोस्ट करने है और जैसे की आप यूट्यूब पर विडियो केपैसे कमाते है वैसे ही आप यहाँ से भी पैसे कमा सकते है |
अब मान लीजिये की आप यूट्यूब पर विडियो बनाते है और वहा से पैसे कमाते है तो आपको करना क्या है की वैसे ही आपको यहाँ भी उसी विडियो को पोस्ट करना है और यहा से भी आप पैसे कम सकते है इसके अलावा अप यहाँ Facebook Shorts से भी पैसे कमा सकते है जब आपका पेज ग्रो हो जाएगा तब आप facebook पर ब्रांड स्पोंसरशिप से पैसे कमा सकते है |
6 . Web Developer बनके पैसे कैसे कमाए ( How To Make Money Web Developer )
Web Developer बनके पैसे कैसे कमाए – Web Developer क्या होता है तो साधार भाषा में बात करे तो समझ लीजिये की आप अभी जिस वेबसाइट को देख रहे है उसे भी तो किसी ना किसी ने बानाया होगा तो इसी तरह से आप भी Web Developer बनकर पैसे कमा सकते है | Web Developer बनने के लिए आपको वेबसाइट बनानी आनी चाहिए अगर आपको वेबसाइट बनानी नहीं आती तो आपसबसे पहले अपना 1 महिना देकर वेबसाइट बनानी सिख लीजिये आपको यूट्यूब पर बहुत से विडियो मिल जायेंगे जिन्हें देखकर आप घर बैठे वेबसाइट बनानी सिख सकते है|
अब जब आप Web Developer बन जाए या फिर आप वेबसाइट बनाने में एक्सपर्ट हो जाये तोआपको Web Developer के काम के लिए बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी जिनकी मदद से आप Web Developer के लिए काम ले सकते है आपको उदहारण के लिए में 2 वेबसाइट का नाम बता देता हूँ जहा से आप इनके लिए काम की तलाश कर सकते है पहली वेबसाइट है www.freelauncher.com और दूसरी वेबसाइट है www.upwork.com इन दोनों वेबसाइट की मदद से आप आसानी से Web Developer का काम कर सकते है यहाँ से आपको प्रति वेबसाइट बनाने पर 50,000 रुपये तक मिल सकते है |
7 . Instagram से पैसे कैसे कमाए ( How To Make Money From Instagram )
Instagram से पैसे कैसे कमाए – Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपके पास में एक Instagram पर अकाउंट या फिर कहे तो आईडी होनी चाहिए जिससे आप Instagram उसे कर सके उसके बाद में आपको एक विषय पर पेज बनाना होगा जैसे की – फ़ूड, क्लोथिंग, फैशन, विद्यालय, मोटिवेशन, हेल्थ, ब्रांड, क्रिकेट, स्पोर्ट, डांस और भी बहुत से टॉपिक है जिन पर आप आपका एक पेज स्टार्ट कर सकते है और उस पर नियमित पोस्ट करे जिससे आपके instgram पर follower की संख्या में बढ़ोतरी हो एक बात हमेशा याद रखे जिस भी प्लेटफार्म पर आपके follower ज्यादा होंगे उस प्लेटफार्म से आप उतनी ही अधिक कमाई कर सकेंगे |
Instagram पर आपका पेज बनने के बाद में आप यहा पर नियमित तौर पर पोस्ट करते रहे इसमें इमेज और रील्स दोनों का इस्तेमाल करे इससे आपका पेज ग्रो होने में आसानी होगी और आप अच्छी पकड़ बना लोंगे | जब आपके पेज पर follower की संख्या ज्यादा हो जाएगी तब यहा पर आपक कैटेगरी के अनुरूप ब्रांड आपसे सम्पर्क करेगी उनके सामान का विज्ञापन देने के लिए |
दोस्तों आपको बता दे की Instagram के पेज पर एक स्टोरी लगाने की कीमत 700 रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक होती है और एक पोस्ट की कीमत 500 रुपये से लेकर 10 करोड़ के बिच होती है आप समझ लीजिये की आपके पेज पर 10,000 फोल्लोवेर्स है और प्रत्येक पोस्ट पर 3,000 लाइक आते है तो आप यहाँ से महीने के कम से कम 20,000 रुपये कमा सकते है |
8 . Brand Sponsership से पैस कैसे कमाए ( How To Make Money From Brand Sponsership )
Brand Sponsership से पैस कैसे कमाए – Brand Sponsership क्या होती है हमें यह कैसे मिलेगी और इससे पैसे कैसे कमाने है तो सबसे पहले बात करे Brand Sponsership क्या होती है समझ लीजिये की आप एक कंपनी के मालिक है और मै अपना एक यूट्यूब चैनल चलता हूँ तो आप आपके प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए मुझे कॉन्ट्रैक्ट डोंगे तू इसे ही Brand Sponsership कहते है यानी की ब्रांड से उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट लेना|
Brand Sponsership यह कैसे मिलेगी – Brand Sponsership लेने के लिए आपके पास किसी भी तरह का फेन बेस होना चाहिए चाहे वह यूट्यूब पर हो instagram पर हो, facebook पर हो, टेलीग्राम पर हो, ट्विटर पर हो या फिर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हो | जब आपके पास सब्सक्राइबर, follower होते है तो उस समय ब्रांड आपसे आगे से कॉल करते है और आपको अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कराने के लिए पैसे देते है, या फिर आप बहुत सी कम्पनियां है उन्हें इ-मेल करके भी अपने लिए Brand Sponsership ले सकते है |
इससे पैसे कैसे कमाए – Brand Sponsership से पैसे कमाने के लिए बस आपको ब्रांड से स्पोंसेरशिप लेनी है वो आपके यूट्यूब विडियो के लिए भी हो सकती है instagram पेज के लिए भी हो सकती है facebook पेज के लिए भी हो सकती है और भी अन्य सोशल मीडिया चैनल के लिए हो सकती है, instagram के लिए ये स्पोंसेरशिप 500 रुपये से लेकर 5 करोड़ तक होती है और यूट्यूब पर यह 50 डॉलर से लेकार 5000 डॉलर तक भी हो सकता है वो विडियो टाइमिंग पर और आपके सब्सक्राइबर पर निर्भर करता है बस आपको एक बात बात दे की जितने लोग ऑनलाइन अपना कंटेंट बनाकर पैसे कमाते है उनमे 60% आमदनी Brand Sponsership की ही होती है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की Brand Sponsership से आप कितनी एअर्निंग कर सकते है |
9 . Content Writing करके पैसे कैसे कमाए ( How To Make Money From Content Writing )
Content Writing करके पैसे कैसे कमाए – दुसरो के लिए कंटेंट लिखना यही कंटेंट राइटिंग में आता है आप कंटेंट राइटिंग कैसे कर सकते है कुछ बिन्दुओ के बारे में हम जानकारी ले लेते है
- यूट्यूब विडियो के लिए कंटेंट लिखकर
- फेसबुक विडियो के लिए कंटेंट लिखकर
- वेबसाइट पोस्ट के लिए ब्लॉग लिखकर
- शायरी वेबसाइट पर जाकर शायरी का कंटेंट लिखकर
- न्यूज़ वेबसाइट पर न्यूज़ लिखकर
- instagram पोस्ट के लिए कंटेंट लिखकर
इन तरह के सभी कामो को करकर हम दुसरो के लिए कंटेंट लिखकर पैसे कमा सकते है जब हम दुसरो के ल्लिये कंटेंट लिखते है तो इसके लिए हम freelauncher की वेबसाइट और upwork की वेबसाइट की मदद से भी कंटेंट राइटिंग का ऑर्डर ले सकते है एक बार जब आप दुसरो के लिए सही कंटेंट लिख लेते है तब आपको और अधिक कार्य मिलने की सम्भावना और अधिक बढ़ जाती है |
अगर आप किसी ब्रांड के लिए कंटेंट लिखते हो तो यहाँ आपको प्रति पोस्ट के 1000 रुपये से अधिक मिल सकते है जिसे आप 5-6 घंटे में पूरा कर लोंगे और अगर आपको freelauncher और upwork जैसी वेबसाइट पर जाकर भी काम की तलाश करके काम ले सकते हो यहाँ आपको 1000 वर्ड लिखने पर उसके हिसाब से पैसे मिलते है और यहाँ आप जितना अधिक काम करोगे उतना अधिक कमा सकते है तो दोस्तों एक बार किसी भी क्षेत्र में काम की शुरुआत जरुर करे |
10 . Refer And Earn से पैसे कैसे कमाए ( How To Make Money From Refer And Earn )
Refer And Earn से पैसे कैसे कमाए – Refer And Earn तो आप सभी को पता ही होगा की आपके पास में कोई एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट है उन्हें रेफेर करने पर आपको पैसे मिलते है इसी तरीके से आप अहिने की अच्छी खासी कमाई कर सकते है समझ लीजिये आपके पास एक एप्लीकेशन है ICICI DIRECT इस एप्लीकेशन को शेयर मार्किट में शेयर खरीदने और बेचने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है तो इसकी मदद से आप प्रति रेफेर के 500 रुपये कमा सकते है |
भारत में ऐसे बहुत सी DEMAT एप्लीकेशन है जिन्हें शेयर करके आप पैसे बना सकते है| मै आपको कुछ एप्लीकेशन के नाम बता देता हूँ और उनके डाउनलोड के लिंक दे देता हूँ अगर आपने डाउनलोड नहीं किया है तो उसे डाउनलोड करके आपके दोस्त को रेफेर करे तो आप वहा से अधिक से अधिक कमाई कर सकते है |
- Upstox
- ICICI Direct
- Angel Broking
- IND Money
- 12% Club
- Mobiqwik
- Zerodha
- Gromo
- Banksathi
- Wetrade
- letyshops
- Rush
- Glowroad
- Dealshare
- TurtleMint Pro
- Shopsy
- Meesho
और भी बहुत सी एप्लीकेशन है जिनकी मदद से आप अपने दोस्त रिश्तेदारों को रेफेर करके पैसे कमा सकते है, यहा पर कमाई की बात करे तो मै सिर्फ इ एप्लीकेशन की आपको कमाई बता देता हूँ की आप की कमाई कितनी होने वाली है आप मान लीजिये ICICI Direct पर आपका एक अकाउंट रेफेर करते है तो आपको प्रति रेफेर के 500 रुपये मिलते है आप यदि महीने में 100 लोगो को भी रेफेर करते है तो आप यहाँ से आसानी से महीने के 50,000 रुपये कमा सकते है यह तो था सिर्फ एक अप्प्लिकातों के बारे में यहाँ तो 100 से ज्यादा एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप लाखो रुपये कमा सकते है |
यह था दोस्तों कि कैसे आप घर बैठे महीने के अच्छे खासे रुपये कमा सकते हो जितना आपने सोचा भी नहीं होगा, बस आपको करना यह है की सिर्फ एक टॉपिक का चयन करना है और उसके ऊपर आपका 100% देना है फिर आप देखिये कैसे आपके ऊपर माँ लक्ष्मीजी महरबान होती है | आज भी मेरे जैसे बहुत से लोग घर बैठकर इतनी कमाई कर रहे है जितनी की एक सरकारी नौकरी करने वाले को भी नहीं मिलती |
तो हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा की गयी पोस्ट पसंद आएगी अगर ये पोस्ट आपके काम की हुयी और आपको इस पोस्ट से थोडा सा भी ज्ञान मिला है तो आ हमें कमेंट में आपकी कीमती राय जरुर दे हमें बहुत प्रसंता होगी | धन्यवाद
इन्हें भी पढ़े :-