Who we are
नमस्कार और स्वागत है आपका आपकी इस वेबसाइट www.omsuthar.com में जिसमे हम बात करेंगे की कैसे आप ऑनलाइन काम कर सकते है और ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, भाइयो मेरा नाम ओम सुथार है और मै राजस्थान राज्य के पली जिले का रहने वाला हूँ पिछले 6 साल यानी की 2016 से ऑनलाइन फ्रीलान्चर और एफिलिएट मार्केटिंग करता हूँ और अब हम आपनी वेबसाइट लांच कर रहे है जिससे की हम सभी के साथ मिलकर ऑनलाइन पैसे कमाने में लोगो की मदद कर सके |
Comments
यह वेबसाइट सिर्फ आपकी जानकारी में वृध्धि करने और अपनी जानकारी शेयर करने के लिए बनाई गयी है हमारी किसी भी तरह की अभद्र टिप्पणिया और व्यवहार करने की मंशा नहीं है और हम आपसे भी यह आशा करते है की आप भी इस वेबसाइट के किसी भी पोस्ट पर गैरकानूनी और अभद्र टिप्पणियाँ ना करे जिससे किसी की भावना या उनके फाइनेंसियल पर समस्या आये, हम इस वेबसाइट पर किये गए किसी भी कमेंट को हटाने उस सज्जन या दुर्जन व्यक्ति को बैन करने का पूर्ण अधिकार रखते है | हम आपसे आशा करते है की आप भी हमें सहयोग करे धन्यवाद |
Media
हम इस वेबसाइट पर जितने भी फोटो और मीडिया उपलब्ध करते है वो हमारे द्वारा स्वयं बनाये होते है और हम किसी भी व्यक्ति से यह आशा नहीं रखते है की वो हमारे किसी भी कंटेंट का उपयोग या दुरूपयोग किसी अन्य जगह पर करे हम आपसे गुजारिश करते है की आपको अगर किसी भी सहायता या संदेह हो तो आप हमसे संपर्क जरुर करे |
Cookies
नमस्कार भाइयो, इस वेबसाइट www.omsuthar.com पर आपको जो भी जानकारी मिलती है वो हमारे टीम के द्वारा आपको उपलब्ध कराई जाती है हm इस वेबसाइट पर आपकी किसी भी तरह की जानकरी को एकत्रित नहीं करते है और ना ही हमारी मंशा किसी भी तरह की आपकी गोपनीय जानकारी को एकत्रित करना है| हम आपसे भी अनुरोध करते है की आप भी कमेंट में अपनी किसी भी तरह की निजी जानकारी शेयर ना करे, आप इस वेबसाइट की मदद से किसी अन्य वेबसाइट या थर्ड पार्टी एप्लीकेशन पर जाते है तो वहा आप अपनी जानकारी शेयर करते है तो आप अपनी जिम्मेदारी स्वय ले क्युकी हम सिर्फ आपके ज्ञानवर्धन और आपके पैसे कमाने के लिए वे जानकारी आपके साथ साझा करते है |